Menu

Principal's Desk

प्राचार्या की कलम से .... 

*शिक्षा केवल अक्षर और किताबी ज्ञान नहीं है, अपितु यह

संपूर्णवैयक्तिक उन्‍नयन और परिमार्जन का मार्ग है ।" 

मैं डॉ. मधु शर्मा, प्राचार्या, विनायक गर्ल्स कॉलेज, फतेहपुर अत्यन्त ! हर्ष के साथ अपने महाविद्यालय परिवार में आप सभी का स्वागत करती हूं। हमारे इस छोटे से परिवार में सभी सदस्य एक समान उद्देश्य के लिए कार्य करते  हुए सदा उन्नति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रयासरत हैं हम सभी का एक ही उद्देश्यहै -छात्राओं का सर्वांगीण विकास एक विद्यार्थी देश के स्वर्णिम भविष्य का निर्माता होता है तथा उसका विकास देश का विकास होता है इसलिए शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं के व्यक्तित्व को समृद्ध करना ही हमारा उद्देश्य है। हमारा विश्वास है कि शैक्षणिक संस्थान केवल शिक्षा के लिए आधारभूत ढ़ांचा व मंच ही प्रदान नही करता बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण को भी बढ़ावा देता है इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु यह महाविद्यालय फतेहपुर उपखण्ड में बालिका शिक्षा को समर्पित एक ऐसा संस्थान है जहां क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण अंचल की बालिकाएं सुरम्य, सुरक्षित व अनुशासित वातावरण में उच्च शिक्षा के सोपान प्राप्त करती हैं। आपके विश्वास व स्नेह का ही परिणाम है कि स्नातक स्तर पर प्रारंभ किये गये इस महाविद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम हमारी पहचान बना | इसी श्रृंखला में इस संस्थान को एक ओर नई पहचान प्रदान करने व बालिकाओं “अभिभावकों की आवश्यकता को महसूस करते हुए प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय को कला व विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत किया गया साथ ही एकीकृत बी.एड. पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किया गया है।

आशा है कि आपके विश्वास के साथ हम आपकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। अंत में समस्त छात्राएं उत्कृष्ट अनुशासन में रहते हुए स्वाँगीण विकास के पथ पर अग्रसर हो यही मेरी शुभकामना है।
यहां न कोई आम है, ना खास है । सर्वत्र उल्लास, समरसता, समभाव है।
आसमांको छू लें, बस यही एक चाव है । आगे बढ़ने का अवसर सबके लिए समान है।
क्यों गिने जमीं के पत्थरों को, जब हमारा लक्ष्य आसमान है।

डॉ. मधु शर्मा